एक्सप्लोरर
इस देश में पाए जाते हैं दुनिया के सबसे बड़े हीरे, डी बीयर्स कंपनी ने खोला राज
देबस्वाना डायमंड कंपनी के बोर्ड के मुताबिक, उसने ज्वानेंग खदान के काम को बढ़ाया है. सबसे पहले खुले गड्ढे वाली जगह अंडरग्राउंड में बदली जाएगी. फिर मई तक अंडरग्राउंड काम शुरू किया जाएगा.
डी बीयर्स कंपनी ने दुनिया के सबसे अमीर हीरे की खदान में खुदाई करने के लिए एक बिलियन डॉलर खर्च करने की मंजूरी दी है.
1/6

हीरे की दिग्गज कंपनी डी बीयर्स ने दुनिया के सबसे अमीर हीरे के खदान जो अफ्रीका के बोत्सवाना में है, उसमें खुदाई के लिए एक बिलियन डॉलर खर्च करने की मंजूरी दी है.
2/6

कंपनी का ये फैसला तब आया जब वैश्विक हीरा बाजार की स्थिति खराब चल रही थी जिसके कारण कच्चे हीरों की कीमतों में भी भारी गिरावट देखी गई.
3/6

देबस्वाना डायमंड कंपनी के बोर्ड का कहना है कि उसने ज्वानेंग खदान के काम को आगे बढ़ा दिया है. सबसे पहले खुले गड्ढे वाली जगह को अंडरग्राउंड में बदला जाएगा उसके बाद इस साल मई के महीने तक अंडरग्राउंड काम शुरू किया जाएगा.
4/6

डी बीयर्स का कहना है कि इस परियोजना में खर्च करना जरूरी है क्योंकि आने वाले समय में हीरों के उत्पादन में कमी आ सकती है.
5/6

बोत्सवाना की ये खदान सरकार और डी बीयर्स कंपनी के बीच संयुक्त उद्यम है, जो ज्यादातर रत्नों की नीलामी करता है. कंपनी ने पिछले साल कहा था कि वैश्विक गिरावट के बीच कंपनी इसमें खर्च करेगी, जिससे 20 सालों तक खुदाई की जा सकेगी और हर साल करीब 9 मिलियन कैरेट तक हीरे निकलेंगे.
6/6

बोत्सवाना अफ्रीका का सबसे प्रमुख हीरा उत्पादक है और हीरे से इसकी जीडीपी का करीब एक तिहाई हिस्सा आता है.
Published at : 29 Mar 2024 10:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























