एक्सप्लोरर
Chinese Air Taxi: चीन ने किया कमाल! दुनिया की पहली एयर टैक्सी को मिली आधिकारिक मान्यता, देंखे तस्वीरें
Chinese Air Taxi: चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (CAAC) ने 13 अक्टूबर को दुनिया की पहली इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) टैक्सी को टाइप सर्टिफिकेट दिया है.
चीन को मिली उड़ाने वाली टैक्सी
1/9

चीन दुनिया भर में अपने कमाल के कामों के लिए जाना जाता है. चाहे वो बड़े से बड़ा ब्रिज बनाने की बात हो या एक या दो दिन में अस्पताल. इस बार चीन ने वो कारनामा कर दिया दिखाया है, जिसकी दुनिया कल्पना करती है. उन्होंने ऑटोमेटिक उड़ने वाली टैक्सी बनाई है और सरकार ने उसे मान्यता भी दे दी है.
2/9

चीन के गुआंगज़ौ में स्थित एहांग कंपनी ने EH216-S नाम की एयर टैक्सी तैयार की है. ये इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग (eVTOL) विमान है जो दो यात्रियों या 600 पाउंड कार्गो को लेकर उड़ सकती है.
Published at : 29 Oct 2023 12:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया

























