एक्सप्लोरर
Pakistan Crisis China: शी जिनपिंग ने पाकिस्तान को दिया है 'छोटे भाई' का दर्जा, क्या अब चीन आएगा उसकी मदद को आगे?
Pakistan Crisis China: पाकिस्तान कंगाली के कगार पर है और अब वो चीन की तरफ मदद के लिए टकटकी लगाए देख रहा है. पहले से ही पाक का साथ देता आ रहा ड्रैगन का देश क्या मौजूदा हालातों में फिर साथ देगा.
क्या चीन देगा मदद पाकिस्तान को? (फाइल फोटो)
1/7

चीन पहले से ही पाकिस्तान का हिमायती रहा है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2015 में पाकिस्तान के दौरे के दौरान कहा था कि ऐसा लग रहा है कि वो अपने छोटे भाई के घर आए हैं. अब उनके इसी छोटे भाई पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. (फोटो -Getty)
2/7

एक्सप्रेस ट्रिब्यून में चीन की हेबई यूनिवर्सिटी के रिसर्च फेलो राजनीतिक अर्थशास्त्री शकील अहमद रामे कहते हैं कि चीन वास्तव में इन हालातों में पाकिस्तान की मदद कर सकता है.(फोटो -Getty)
Published at : 24 Jan 2023 02:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व

























