एक्सप्लोरर
इस देश में 2043 तक होगा मुस्लिम शासन, क्या यह भारत है? बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी हुई वायरल
Baba Vanga: बाबा वेंगा ने अपनी एक भविष्यवाणी में कहा है कि 2043 तक यूरोप में मुसलमानों का शासन होगा.
बाबा वेंगा
1/6

बुल्गारिया की मशहूर भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले 18 सालों में यानी साल 2043 तक यूरोप के 44 देशों में इस्लामी शासन होगा. फिलहाल यूरोप में 4 देश ऐसे हैं जहां इस्लाम पहले से ही प्रमुख धर्म है. बाकी के 40 देशों में अभी ईसाई धर्म के लोग सबसे ज़्यादा हैं.
2/6

बाबा वेंगा ने अपनी सबसे बड़ी भविष्यवाणी में कहा था कि साल 2043 तक पूरे यूरोप पर मुसलमानों का शासन हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि इटली पहला यूरोपीय देश होगा जहां जल्द ही इस्लामी शासन शुरू हो सकता है. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2043 तक यूरोप के 44 देशों में मुस्लिम शासन हो सकता है और ईसाई धर्म की पकड़ धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगी.
Published at : 21 Apr 2025 01:38 PM (IST)
Tags :
Baba Vangaऔर देखें
























