एक्सप्लोरर
चांद पर कहर बनकर गिर सकता है 'सिटी किलर' एस्टेरॉयड, मच सकती है भारी तबाही
2032 में चंद्रमा पर क्षुद्रग्रह 2024 YR4 के टकराने की संभावना बढ़ गई है. जानें इस संभावित ब्रह्मांडीय घटना के पीछे की वैज्ञानिक जानकारी और इसके प्रभाव.
2032 में संभावित चंद्रमा-क्षुद्रग्रह टक्कर एक दुर्लभ खगोलीय घटना हो सकती है. यह खगोल विज्ञान, अंतरिक्ष सुरक्षा और आम लोगों के लिए जिज्ञासा से भरा क्षण होगा.
1/8

एस्टेरॉयड 2024 YR4 एक 53 से 67 मीटर के डायमीटर वाला अंतरिक्षीय पिंड है, जो वैज्ञानिकों की निगरानी में है. यह आकार उस एस्टेरॉयड जितना है जिसने 1908 में रूस के तुंगुस्का क्षेत्र में भारी तबाही मचाई थी.
2/8

विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यह धरती से टकराता तो एक पूरे शहर का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता था. सौभाग्य से अब यह धरती के बजाय चंद्रमा की दिशा में बढ़ रहा है.
Published at : 12 Jun 2025 12:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
























