एक्सप्लोरर
बेहद भयावह थी अमेरिका के पटाप्सको नदी पर बने पुल से जहाज टकराने की घटना, तस्वीरों में देखें
अमेरिका के पटाप्सको नदी पर बने एक ऐतिहासिक पुल से जहाज के टकरा जाने से कई लोग नदी में गिर गए हैं. इसमें जन धन के काफी क्षति होने की संभावना जताई जा रही है.
अमेरिका से एक दिल दहला देनी वाली घटना निकलकर सामने आ रही है. यहां पटाप्सको नदी पर बने एक ऐतिहासिक पुल से जहाज के टकरा जाने से करीब कई लोग लापता हैं.
1/7

यही नहीं इस दहला देने वाली घटना में पुल पर जा रही कई वाहने भी नदी में समां गई हैं. बताया जा रहा है घटना का शिकार हुई जहाज एक कंटेनर जहाज थी. फिलहाल हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है.
2/7

बाल्टीमोर सिटी अग्निशमन विभाग का कहना है कि बड़े स्तर पर इस हादसे में जन और धन की हानि हुई है. अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी 911 पर आई कॉल से करीब 1:30 बजे पता चली थी.
Published at : 26 Mar 2024 08:15 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
साउथ सिनेमा

























