एक्सप्लोरर
Alien Technology: एलियन के सबूतों को मिटा रहा था अमेरिका? सबसे बड़े राज से उठा पर्दा, चौंकाने वाले दावे
America: एलियन्स के अस्तित्व पर दशकों से बहस जारी है, लेकिन नई डॉक्यूमेंट्री में बड़ा दावा किया गया है. 34 पूर्व सैन्य और खुफिया अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका सच्चाई छुपा रहा है.
एक नई डॉक्यूमेंट्री ‘द एज ऑफ डिस्क्लोजर’ में सनसनीखेज दावे किए गए हैं. इसमें 34 अमेरिकी सैन्य और खुफिया अधिकारियों ने कहा है कि उन्हें एलियन्स और उनकी टेक्नोलॉजी के बारे में प्रत्यक्ष ज्ञान या अनुभव है. इन अधिकारियों का आरोप है कि अमेरिका दशकों से एलियन्स के सबूतों को छिपा रहा है और चीन व रूस के साथ एलियन टेक्नोलॉजी को पाने की गुप्त प्रतिस्पर्धा चल रही है.
1/6

फिल्म में ये भी दावा किया गया है कि जो देश सबसे पहले एलियन टेक्नोलॉजी को समझ लेगा वह आने वाले दशकों में विश्व की सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा. पूर्व खुफिया अधिकारी लुइस एलिजोंडो ने इस मुद्दे को अमेरिकी सरकार का अब तक का सबसे बड़ा ‘डिसइन्फॉर्मेशन कैंपेन’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि 80 सालों से सच को छुपाने के लिए झूठ और धोखे का सहारा लिया गया है.
2/6

डॉक्यूमेंट्री में 2004 में सैन डिएगो के ऊपर फिल्माए गए ‘टिक टैक’ यूएफओ वीडियो का भी जिक्र किया गया है. इसे लेफ्टिनेंट कमांडर चैड अंडरवुड ने फिल्माया था और दावा किया गया कि ये एक एलियन यान था. 2023 में यूएस डिफेंस एजेंसी के यूएपी विश्लेषण प्रमुख डेविड ग्रश ने कहा कि सरकार ने एलियन यान और "बायोलॉजिक्स" को जब्त कर लिया है.
Published at : 16 Mar 2025 09:01 AM (IST)
और देखें
























