एक्सप्लोरर
तालिबान के डर से जान बचाने भारत आए थे अफगानी सिख, अब कनाडा को बना लिया 'अपना घर'!
Afghan Sikhs resettled in Canada: कनाडा के कानून के मुताबिक, शरणार्थियों को वापस नहीं भेज सकता है, भले ही उनके पास उचित दस्तावेज न हों.
अफगान सिखों का जत्था तालिबान छोड़कर दिल्ली पहुंचा (प्रतीकात्मक फोटो)
1/7

अफ़ग़ानिस्तान के लिए साल 2021 इतिहास बदलने वाला साबित हुआ. अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की वापसी हुई. तमाम लोगों की उम्मीदों के परे देखते ही देखते अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता पर तालिबान का कब्ज़ा हो गया था. दिप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान के कब्ज़े के बाद अपने देश से भागकर भारत आए दो-तिहाई अफगान सिख कनाडा में बस गए हैं.
2/7

इस बीच अगस्त 2022 में दिल्ली पहुंचे अफगान के एक सिख शख्स ने पिछले फरवरी में दिप्रिंट को बताया था कि अगर उन्हें कनाडा का वीज़ा नहीं मिला, तो वे अपने 6 बच्चों, पत्नी और भाभी के साथ काबुल वापस चले जाएंगे. क्योंकि उस समय उनके सभी अस्थायी भारतीय ई-वीज़ा पहले ही खत्म हो चुके थे.
Published at : 06 Sep 2024 07:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
ओटीटी
महाराष्ट्र

























