Jeetan Ram Manjhi ने BJP को दिखाई आंख, Rajya Sabha सीट की कर दी डिमांड... Pawan Singh होंगे हैरान !
बिहार में राज्यसभा का चुनाव होने वाला है... 5 सीटों खाली हो रही है... जिसमें 4 सीटों पर एनडीए का जीतना लगभग तय है... चार में माना जा रहा है कि 2 बीजेपी और 2 जेडीयू के खाते में जाएगी... भाजपा से नितिन नवीन और पवन सिंह को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है... वहीं जेडीयू अपने पुराने नाम रिपीट कर सकती है... चिराग पासवान की मां रीना पासवान को भी राज्यसभा भजेने की चर्चा हो रही है... उपेंद्र कुशवाहा भी चाहेंगे कि वो राज्यसभा जाएं, हालांकि उनकी राह इस बार मुश्किल है... फिर भी कहा जाए कि सीट हैं पांच और एनडीए में दावेदार कई हैं... इस बीच जीतन राम मांझी ने बागी तेवर अपना लिए हैं... और साफ कहा है कि अगर उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया तो, भारी बवाल कर देंगे... मांझी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था...


























