एक्सप्लोरर
जब Mulayam Singh Yadav की वजह से पहली बार अपने जुड़वा बच्चों का मुंह देख पाए थे Raja Bhaiya
मुलायम सिंह यादव, राजा भैया
1/6

राजा भैया हमेशा से मुलायम सिंह यादव के काफी करीब रहे हैं. राजा भैया भले समाजवादी पार्टी के सदस्य कभी ना रहे हों, लेकिन वह पार्टी के नजदीक हमेशा रहे. सीएम चाहे अखिलेश यादव बने या फिर मुलायम सिंह, राजा भैया दोनों ही सरकार में मंत्री बने.
2/6

राजा भैया के निजी जीवन की बात करें तो उनकी शादी भानवी कुमारी से हुई है. इस दंपति के चार बच्चे हैं. दो बेटे और दो बेटियां. दोनों बेटे जुड़वा हैं. राजा भैया के दोनों बेटों का जब जन्म हुआ तब वह जेल में थे. बच्चों के जन्म के कई दिन बाद ही वह उनका मुंह देख पाए थे.
Published at : 30 Jan 2022 09:59 PM (IST)
और देखें























