एक्सप्लोरर
योगी आदित्यानाथ का 27 घंटों का दिल्ली दौरा, चली मैराथन बैठक | देखें तस्वीरें
Yogi-Adityanath-1
1/5

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपीअध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की और दोनों से लंबी चर्चा के बाद वह लखनऊ रवाना हो गए. 27 घंटे के अपने इस दो दिवसीय दौरे का समापन उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करके किया.
2/5

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास पर दिन की पहली मुलाकात पीएम मोदी से की. यह मुलाकात सवा घंटे से भी अधिक समय तक चली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस दौरान कोरोना महामारी की दूसरी लहर से राज्य में हुए नुकसान और संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के अलावा राज्य के विकास से संबंधित कई विकास परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री से चर्चा की. इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री आवास से बाहर निकले मुख्यमंत्री योगी ने पत्रकारों से कोई संवाद नहीं किया और सीधे बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से मिलने उनके आवास की ओर निकल गए.
Published at : 11 Jun 2021 10:10 PM (IST)
और देखें

























