एक्सप्लोरर
Who was Basit Dar: 18 केस में वांटेड, कश्मीरी पंडितों का कातिल... जानिए कौन था बासित डार, जो कुलगाम में हुआ ढेर
कुलगाम के रेडवानी में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें टीआरएफ का कमांडर बासित डार भी शामिल था. बासित साथियों के साथ एक घर में छिपा था. सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों को मार गिराया.
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को मंगलवार (7 मई) को बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने कुलगाम के रेडवानी में लश्कर के स्थानीय कमांडर बासित डार समेत 2 आतंकियों को ढेर कर दिया. बासित डार पर 10 लाख का इनाम था. वह A कैटेगरी का आतंकी था. बासित डार के एनकाउंटर को सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि वह कश्मीरी पंडितों से पुलिसकर्मियों की हत्या के कई मामलों में शामिल था.
1/6

बासित डार लश्कर के द रेसिसटेंस फ्रंट (TRF) का कमांडर था. डार 18 आतंकी हमलों में वांटेड था. बासित कुलगाम के रेडवानी का रहने वाला था. वह तीन साल पहले अपने घर से फरार हो गया था. इसके बाद वह टीआरएफ में शामिल हो गया.
2/6

NIA ने बासित डार 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. बासित डार की मौत TRF के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है. 2
Published at : 08 May 2024 08:39 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























