एक्सप्लोरर
Varanasi Assi Ghat Photos: बनारस में अस्सी घाट के रंग, 74 साल के बुजुर्ग भी करते हैं युवाओ के साथ स्केटिंग
बनारस का अस्सी घाट (फोटो कोलाज)
1/8

बनारस के अस्सी घाट में न सिर्फ रंग बदले हैं बल्कि वहां की जिंदगियां भी अब बदलने लगी है. 74 साल के नरेंद्र जायसवाल दशकों से अस्सी घाट पर आ रहे हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से वे इस उबड़-खाबड़ जमीन पर स्केटिंग कर रहे हैं. नरेंद्र जायसवाल ने स्केटिंग कर यह साबित कर दिया है कि उम्र महज एक आंकड़ा है. ऐसा इसलिए कि आमतौर पर बच्चे ही स्केटिंग करते नजर आते हैं ऐसे में 74 साल की उम्र में भी वाराणसी के अस्सी घाट पर स्केटिंग सीखने का उनका उत्साह देखते बनाता है.
2/8

नरेंद्र जायसवाल ने बताया, ''आमतौर पर 4-5 साल के बच्चे ही यहां आते हैं, मैंने उनसे 2 साल पहले पूछा था कि क्या मैं भी सीख सकता हूं. वह अवाक रह गए थे. लेकिन फिर उन्होंने मुझे सुरक्षा गियर पहनाए और मेरा बैलेंस चेक किया. अब मैं वास्तव में आत्मविश्वास महसूस कर रहा हूं और यहां अपने समय का आनंद ले रहा हूं.''
Published at : 17 Nov 2021 08:35 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया

























