एक्सप्लोरर
उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे 41 मजदूरों का कैसे होगा रेस्क्यू? वर्टिकल ट्रैक तैयार कर रही सेना, देखें तस्वीरें
Uttarkashi tunnel collapse: उत्तरकाशी में सिल्क्यारा व डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार (12 नवंबर) को ढह गया था जिसमें 40 मजदूर फंसे थे, जिनकी संख्या अब 41 हो गई है.
उत्तरकाशी टनल हादसा (फाइल फोटो)
1/6

सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बचावकर्ताओं ने शनिवार (18 नवंबर) को कहा कि बचाव कार्य फिलहाल रोक दिया गया है. दरअसल, सुरंग में से कुछ चटकने की आवाजें आईं. इससे आसपास दहशत का माहौल भी पैदा हो गया. हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनएचआईडीसीएल (NHIDCL) ने आशंका जताई कि सुरंग की छत गिर सकती है.
2/6

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उत्तरकाशी की यह निर्माणाधीन सुरंग महत्वाकांक्षी चारधाम प्रोजेक्ट का ही हिस्सा है, जोकि हिंदुओं के तीर्थस्थल बद्रीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री तक कनेक्टिविटी बढ़ाने की राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पहल है. सुरंग में फंसे लोगों की सलामती के लिए बाहर एक मंदिर भी स्थापित कर मंत्रोच्चारण भी किए गए.
Published at : 18 Nov 2023 08:45 PM (IST)
और देखें
























