एक्सप्लोरर
Budget 2024: जिन चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने बनाई नरेंद्र मोदी सरकार, उन्हें केंद्रीय बजट से क्या मिला?
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई, 2024 को चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया. यह उनका लगातार सातवां बजट रहा.
केंद्रीय बजट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने सहयोगी दलों को खुश करने की कोशिश की है. मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब बजट स्पीच के दौरान उन दो राज्यों के लिए अहम ऐलान किए, जहां से उनके घटक दलों का सीधा नाता है. आइए, जानते हैं कि एनडीए के किस पार्टनर को बजट के पिटारे से तोहफे में क्या कुछ मिला:
1/8

संसद भवन में सुबह बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि आंध्र प्रदेश को 15,000 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
2/8

केंद्र की ओर से भले ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा न मिला हो पर सरकार ने बजट में उसे कई तोहफे दे दिए. बजट में बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनाने के प्रस्ताव दिए हैं.
3/8

निर्मला सीतारमण बोलीं कि बिहार को सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा, जबकि 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट का एलान भी हुआ.
4/8

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी खुद के दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई थी. वह सबसे बड़ी पार्टी होकर भी 240 सीटों पर सिमट गई थी.
5/8

चूंकि, सरकार बनाने के कम से कम 272 सीटों का आंकड़ा चाहिए था, जिससे बीजेपी अपने दम पर चूक रही थी. इस स्थिति में टीडीपी और जेडी(यू) जैसी पार्टियां उसके लिए संकटमोचक बनीं.
6/8

आंध्र प्रदेश सीएम चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी (छठे नंबर की पार्टी) को आम चुनाव में 16 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि बिहार सीएम नीतीश कुमार की जेडी(यू) सातवें नंबर की पार्टी बनी और उसे 12 सीटें मिली थीं.
7/8

यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट था, जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार सातवां बजट रहा. वह ऐसा करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन गईं.
8/8

निर्मला सीतारमण ने सातवीं बार संसद में बजट पेश करके पूर्व पीएम मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1959-1964 के बीच पांच पूर्ण बजट समेत एक अंतरिम बजट पेश किया था.
Published at : 23 Jul 2024 11:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























