एक्सप्लोरर
Ufa Silent Killer Submarine: भारत पहुंची रूस की ये 'साइलेंट किलर', खौफ में दुश्मन; यहां जानें खासियत
Ufa Silent Killer Submarine: रूसी सबमरीन उफा 22 अक्टूबर, 2024 को भारत के कोची के बंदरगाह पर पहुंच गई, जहां भारतीय नौसेना की ओर से उसका स्वागत किया गया.
रूसी उफा डिजिटल इलेक्ट्रिक सबमरीन
1/7

रूस की सब्मरीन उफा मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को कोच्चि बंदरगाह पहुंच गई, जहां भारतीय नौसेना के अफसरों ने इसका स्वागत किया. पीआरओ डिफेंस कोच्चि ने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं.
2/7

फोटो शेयर करते हुए पीआरओ डिफेंस कोच्चि ने लिखा कि यह सब्मरीन भारत और रूस के बीच की दोस्ती का प्रतीक है. भारत और रूस के बीच समुद्री सहयोग लगातार बढ़ता जा रहा है.
3/7

रूसी सब्मरीन उफा की बात करें तो यह बेहद शांत तरीके से काम करती है. यानी पानी के अंदर बिना शोर किए ऑपरेशंस को अंजाम देती है, जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. यह रूसी सब्मरीन यूएस की सब्मरीन पर भी भारी पड़ सकती है.
4/7

उफा सब्मरीन का पूरा नाम है उफा डिजिटल इलेक्ट्रिक सबमरीन. जहां साल 2019 में यह सब्मरीन लॉन्च हुई तो वहीं 2022 में इसे नौसेना में भी शामिल किया गया. ये रूस की सबसे जबरदस्त हमलावर सब्मरीन में से एक है.
5/7

636.3 डिजिटल इलेक्ट्रिक सब्मरीन (रूसी प्रोजेक्ट) में से एक उफा सबमरीन को उन्नत स्टिल्थ पोर्ट के तरह देखा जाता है. इस सब्मरीन को कोई भी रडार आसानी से नहीं पकड़ सकती. इस सब्मरीन को दुनिया की सबसे साइलेंट पनडुब्बी में गिना जाता है इसलिए इसका नाम साइलेंट किलर रखा गया है.
6/7

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह सब्मरीन रूस की सतही जहाज की तुलना में बेहद खतरनाक है. मार्च 2019 में लॉन्च की गई सब्मरीन की लंबाई 240 फुट है और यह 20 समुद्री मील की रफ्तार से यात्रा करती है. उफा सब्मरीन में 52 लोग आराम से 45 दिन तक समुद्र में रह सकते हैं.
7/7

उफा सब्मरीन के भारत में पहुंचने पर रूसी दूतावास ने कहा कि बिजनेस कॉल के चलते प्रशांत बेड़े के जहाज की एक टुकड़ी भारत के कोच्चि बंदरगाह पर पहुंची है. इन जहाजों में डीजल इलेक्ट्रिक सब्मरीन उफा और बचाव तुग अल्ताऊ है.
Published at : 22 Oct 2024 10:39 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























