एक्सप्लोरर
Russian submarine Ufa: भारत के समंदर में उतरा ब्लैकहोल, साइलेंट किलर को देखते ही उड़ गए चीन-पाकिस्तान के होश
Russia Ufa Submarine: दरअसल, रूस ने अमेरिका का सामना करने के लिए प्रशांत महासागर में कई पनडुब्बियां तैनात कर रखी हैं. उसकी छह परियोजना 636.3 हमलावर पनडुब्बियों में से एक "ऊफ़ा" भी वहां तैनात है.
रूसी पनडुब्बी UFA भारत में प्रवेश कर चुकी है. सोमवार (21 अक्टूबर 2024) को कोच्चि पहुंचने पर भारतीय नौसेना ने गर्मजोशी से उसका स्वागत किया. इस दौरान रूसी नौसेना के कुछ जवान भी मौजूद थे.
1/6

ऊफा का भारत में आना दोनों देशों के बीच मजबूत समुद्री साझेदारी को दर्शाता है. एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, पीआरओ डिफेंस कोच्चि ने लिखा, "रूसी पनडुब्बी UFA कोच्चि में. इंडियन नेवी ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया."
2/6

वहीं, रूसी दूतावास ने कहा, "21 अक्टूबर को, रूसी नौसेना के प्रशांत महासागर में तैननात जहाजों की एक टुकड़ी, जिसमें डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी ऊफा और बचाव टग अलाटाऊ शामिल हैं, कोच्चि के बंदरगाह पर पहुंची."
3/6

बात अगर ऊफा की करें तो रूस ने इसे रणनीतिक रूप से हाल फिलहाल के समय में ही तैयार किया है. इस पनडुब्बी को प्रशांत सागर में तैनात किया गया है.
4/6

हमलावर पनडुब्बियों में से एक "ऊफ़ा", जिसे रूसी पनडुब्बी बेड़े में "ब्लैक होल" कहा जाता है, को पिछले साल के अंत में यहां भेजा गया था.
5/6

इस डीजल-इलेक्ट्रिक किलो-क्लास (सुधारित किलो) पनडुब्बी में कई उन्नत क्षमताएं शामिल हैं जो इसे अपने विरोधी की तुलना में अधिक शांत और घातक बनाती हैं.
6/6

रूस की सबसे शांत हमलावर पनडुब्बियों में से एक, "ऊफ़ा" बेहद शांत परिस्थितियों में पानी के नीचे चलने की क्षमता रखती है.
Published at : 22 Oct 2024 11:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























