एक्सप्लोरर
बच्चों को गले लगाया और जी भरकर रो दिए अपने, जंग का मैदान बने यूक्रेन से वतन वापसी की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें
बह निकला आंसुओं का सैलाब, जब लौट आए छात्र
1/8

यूक्रेन में डर के साए में जी रहे भारतीय छात्रों ने जब देश की धरती पर कदम रखा तो आंसुओं का सैलाब बह निकला. स्टूडेंट्स ही नहीं अपने बच्चों को सलामत देखकर बच्चों के रिश्तेदार भी भावुक हो गए. अपने बच्चों को गले लगाया और जीभरकर रो दिए.
2/8

बेटी को देखकर परिजन बिफरकर रो पड़े, लगा कि जैसे जिंदगी वतन वापस लौट आई है.
Published at : 27 Feb 2022 08:57 PM (IST)
और देखें
























