एक्सप्लोरर
PM Modi Australia Visits: ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, भारी संख्या में मौजूद थे भारतीय समुदाय के लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण के तहत सोमवार (22 मई) को ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. इस दौरान सिडनी में भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग उनके स्वागत में खड़े थे.
ऑस्ट्रेलिया पहुंचे पीएम मोदी
1/5

पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी से यहां पहुंचे, जहां उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्ष जेम्स मारपे के साथ बातचीत की और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. पापुआ न्यू गिनी में दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की.
2/5

पीएम मोदी ने शुक्रवार (19 मई) को जापान से तीन देशों की अपनी यात्रा की शुरुआत की थी, जहां उन्होंने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण के बाद जी7 शिखर सम्मेलन में तीन सत्रों में भाग लिया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी प्रधानमंत्री किशिदा और अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ मोदी ने भी हिरोशिमा में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लिया
3/5

ऑस्ट्रेलियाई सांख्यिकी ब्यूरो 2016 की जनगणना के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में 6,19,164 लोगों ने घोषित किया कि वे भारतीय मूल के हैं. ये ऑस्ट्रेलियाई आबादी का 2.8 प्रतिशत है. उनमें से 5,92,000 भारत में पैदा हुए.
4/5

पीएम मोदी के आगमन से पहले, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं इस साल की शुरुआत में भारत में अत्यधिक गर्मजोशी से किए स्वागत के बाद, ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर प्रधानमंत्री मोदी की मेजबानी करने को उत्सुक हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.’’
5/5

प्रधानमंत्री मोदी ने आखिरी बार 2014 में ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की थी. पीएम मोदी ने भी कहा है कि वह 24 मई को आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री अल्बनीज के साथ अपनी बैठक को लेकर उत्सुक हैं.
Published at : 22 May 2023 08:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























