एक्सप्लोरर
Goa Cabinet: प्रमोद सावंत की कैबिनेट में इन नेताओं को मिली जगह, नतीजों के 18वें दिन हुआ शपथ ग्रहण समारोह
goa
1/10

गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजों के 17 दिनों के बाद सोमवार को सरकार का गठन हुआ. गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को आठ अन्य मंत्रियों के साथ पद की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह पणजी के पास एक इनडोर स्टेडियम में एक भव्य समारोह में हुआ.
2/10

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं श्रीपद नाइक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर (जो गोवा के रहने वाले हैं) और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (जो गोवा चुनाव प्रभारी थे) समेत कई नेता शामिल हुए.
3/10

गोवा कैबिनेट में आठ मंत्री होंगे, जिनमें विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खुंटे, गोविंद गौडे और अतानासियो मोनसेरेट शामिल हैं.
4/10

विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, काबराल और गौडे 2019 से 2022 तक सावंत के नेतृत्व वाली कैबिनेट में शामिल थे, जबकि खौंटे पर्रिकर के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री थे और उन्हें 2019 में कैबिनेट में जगह नहीं मिली थी.
5/10

दिलचस्प बात यह है कि गोडिन्हो को छोड़कर, आठ में से पांच मंत्री पूर्व कांग्रेस नेता हैं, जो पिछले पांच वर्षों में बीजेपी में शामिल हुए हैं. गोडिन्हों छह साल पहले बीजेपी में शामिल हुए थे.
6/10

प्रमोद सावंत की कैबिनेट में चार नए चेहरे को जगह मिली है. इनमें रोहन खौंटे, रवि नाइक, अतानासियो मोनसेराते और सुभाष शिरोडकर शामिल हैं.
7/10

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार वह आकस्मिक नहीं, बल्कि निर्वाचित सीएम हैं.
8/10

प्रमोद सावंत ने कहा, "बीजेपी ने मुझे सीएम (उम्मीदवार) घोषित किया था और मैं केंद्रीय नेतृत्व का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे एक और मौका दिया. मैं कोई आकस्मिक सीएम नहीं हूं, बल्कि निर्वाचित हूं."
9/10

गौरतलब है कि तत्कालीन सीएम मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सावंत को पहली बार 2019 में मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था और उन्हें अपने आलोचकों से आलोचना का सामना करना पड़ा था, जिन्होंने उन्हें एक आकस्मिक मुख्यमंत्री कहा था.
10/10

48 साल के प्रमोद सावंत उत्तरी गोवा के संखालिम से विधायक हैं. राज्य में 14 फरवरी को हुए चुनाव में पार्टी के 20 सीट जीतने के बाद सावंत को गोवा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था.
Published at : 28 Mar 2022 05:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























