एक्सप्लोरर
मिनटों में खुल जाता है, 17 मीटर ऊपर उठता भी है, जानें 700 करोड़ से बना पंबन ब्रिज कितना हाईटेक
New Pamban Bridge in Rameshwaram : पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार (6 अप्रैल) को तमिलनाडु के रामेश्वरम में नए बंपन ब्रिज का उद्घाटन किया. यह बिज्र रामेश्वरम द्वीप को तमिलनाडु की मुख्यभूमि से जोड़ता है.
यह नया पंबन ब्रिज भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे शी-ब्रिज है. इस नए पुल का निर्माण कार्य पिछले साथ नवंबर महीने में पूरा हो गया था, जिसका पीएम मोदी ने साल 2019 में शिलान्यास किया था.
1/8

एक नए कलेवर में बनकर तैयार हुआ यह नया पंबन ब्रिज आधुनिक तकनीकों से लैस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी आधुनिकता की तारीफ की है.
2/8

दक्षिण भारत में रामेश्वरम द्वीप से जोड़ने वाला पहला पंबन ब्रिज अंग्रेजों के समय में साल 1914 में बना था, जो भारत में समुद्र के ऊपर बना पहला रेलवे ब्रिज था. लेकिन जर्जर होने के कारण इसे 2022 में बंद कर दिया गया.
Published at : 07 Apr 2025 12:15 PM (IST)
और देखें
























