एक्सप्लोरर
रक्षाबंधन पर पीएम मोदी ने नन्हीं बहनों से बंधवाई राखी, बोले- 'नारी शक्ति के स्नेह और विश्वास को नमन'
रक्षाबंधन का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूलों की छात्राओं से राखी बंधवाई.
स्कूली बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाते पीएम मोदी
1/7

देशभर में शनिवार (09 अगस्त, 2025) को रक्षाबंधन का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित इस त्योहार पर दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एक भावनात्मक आयोजन हुआ.
2/7

यहां विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी. प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर दिल्ली के विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ हिस्सा लिया. इन छात्राओं ने पीएम मोदी की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु होने की कामना की.
3/7

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी बड़ी ही आत्मीयता के साथ सभी छात्राओं का स्वागत किया और उनके साथ समय बिताया. इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी.
4/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, 'सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं.' पीएम ने पोस्ट कर लिखा, 'आज रक्षाबंधन के एक बेहद खास उत्सव की कुछ झलकियां यहां पेश हैं. हमारी नारी शक्ति के निरंतर विश्वास और स्नेह के लिए उनका आभार.'
5/7

स्कूली यूनिफॉर्म में स्कूली छात्राओं के साथ पीएम मोदी ने दिल छू लेने वाली तस्वीरें खिंचवाई, साथ में इन छोटी बच्चियों पर प्यार लुटाया. तस्वीरों में पीएम मोदी बच्चियों के साथ हंसी ठिठोली करते नजर आए.
6/7

पीएम मोदी को राखी बांधने के लिए बच्चियों की होड़ दिखाई दी और उन्होंने किसी को निराश नहीं किया और सभी से राखी बंधवाई. कुछ बच्चियों ने पीएम से अपने मन की बात भी कही.
7/7

यहां एक छात्रा ने उन्हें 'योद्धा और रक्षक' कहकर सराहा तो कुछ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया. एक स्कूली छात्रा ने कहा कि वह 'मोदी अंकल' के लिए मोर वाली राखी लाई हैं, जबकि एक अन्य ने उनकी तरह प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई.
Published at : 09 Aug 2025 06:18 PM (IST)
और देखें























