एक्सप्लोरर
Odisha Flood: ओडिशा के 10 जिलों में बाढ़ से से मुसीबत, हीराकुंड के खोले गए 40 गेट, तस्वीरों में देखें
Odisha Flood: ओडिशा के 10 से अधिक ज़िले इस वक्त पानी-पानी हो गया है. अधिकारियों ने अतिरिक्त बाढ़ के पानी को छोड़ने के लिए हीराकुंड में 40 गेट खोले है.
ओडिशा
1/8

ओडिशा (Odisha) राज्य के 10 से अधिक ज़िले इस समय जल मग्न है. पुरी (Puri) से लेकर संबलपुर (Sambalpur) तक अधिकतर इलाकों में अभी भी पानी भरा हुआ है. महानदी में बाढ़ ने ओडिशा के तटीय क्षेत्र को भारी नुक़सान पहुंचाया है. अधिकारियों ने अतिरिक्त बाढ़ के पानी को छोड़ने के लिए हीराकुंड (Hirakud) में 40 गेट खोले है.
2/8

महानदी में बाढ़ के पानी ने ओडिशा के तटीय क्षेत्र को प्रभावित किया है जिससे 10 विभिन्न जिलों में बड़ी संख्या में गांव जलमग्न हो गए हैं जबकि दो लाख से अधिक लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है. हीराकुंड में वर्तमान जलाशय स्तर 630 फीट के पूर्ण जलाशय स्तर के मुकाबले 626.56 फीट मापा गया था. लगभग 5.97 लाख क्यूसेक पानी जलाशय में प्रवेश कर रहा था जबकि 6.79 क्यूसेक पानी 40 गेटों के माध्यम से छोड़ा जा रहा था.
Published at : 18 Aug 2022 09:56 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
ओटीटी

























