एक्सप्लोरर
Gulmarg Snowfall: गुलमर्ग में ‘कुदरत की मार’, बर्फबारी की जगह दूर तक नजर आ रहे सूखे पहाड़, देखें PHOTOS
No snowfall in Jammu-Kashmir: जनवरी में कश्मीर में मौसम का मतलब है चारों तरफ बर्फ से ढके पहाड़, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. बर्फबारी देखने के लिए गुलमर्ग पहुंचे लाखों सैलानियों को मायूसी मिल रही है.
गुलमर्ग में इस बार है ऐसा नजारा
1/7

गुलमर्ग में सर्दियां शुरू होते ही बर्फबारी शुरू हो जाती थी. लोग यहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, आइस स्केटिंग जैसे खेल का मजा लेने आते थे. इस बार भी लोग इसीलिए यहां आए, लेकिन उन्हें सूखे पहाड़ ही नजर आए.
2/7

कुदरत के आगे इस बार गुलमर्ग बेबस है. जनवरी महीने का पहला हफ़्ता भी समाप्त हो चुका हा लेकिन गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़ नजर नहीं आ रहे.
3/7

बर्फ न होने के कारण पर्यटकों की संख्या में इस बार गिरावट देखी जा रही है. यहां बर्फबारी न होने की खबरें सुनकर कई लोग बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं.
4/7

होटल वाले अब विंटर गेम्स और जनवरी और फ़रवरी में होने वाले स्कीइंग कोचिंग और टूर्नामेंट के लिए परेशान नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि अगर बरफ न गिरी तो काफी नुकसान हो जाएगा.
5/7

गुलमर्ग डेवलपमेंट अथॉरिटी ने तो कई महीने पहले से विंटर स्पोर्ट्स और विंटर कार्निवल की तैयारियां भी कर लीं हैं जिनमें चौथे खेलो इंडिया गेम्स और अन्य स्काइ कोर्स प्रमुख हैं, लेकिन अब ये भी मायूस नजर आ रहे हैं.
6/7

मौसम विभाग की मानें तो आगे भी अच्छी खबर की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, फ़िलहाल अगले 2-3 दिन कश्मीर घाटी में बर्फ़बारी की संभावना नहीं है.
7/7

गुलमर्ग में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग बर्फ़बारी नहीं होने के पीछे ग्लोबल वॉर्मिंग और प्रदूषण को वजह मान रहे हैं. उन्हें लगता है कि आगे भी अब ऐसा ही रहा तो सारा धंधा चौपट हो जाएगा.
Published at : 18 Jan 2024 03:02 PM (IST)
और देखें























