Aravalli Range के Hills खतरे में, क्यों उठ रही अरावली को बचाने की आवाज, Explainer में देखिए !
अरावली की पहाड़ियां... इन दिनों इनकी चर्चा खूब हो रही है... अरावली बचाओ जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं... आपके मन में भी सवाल होगा कि, अरावली पर्वत श्रृंखला क्या है... अचानक इसकी बात क्यों हो रही है... और क्या अरावली को खतरा है... और अगर अरावली को खतरा है तो इससे हमारा क्या... हमें क्या दिक्कत है... तमाम बातों पर हम विस्तार से बात करेंगे...अरावली के पर्वत दुनिया में सबसे प्राचीन पर्वत शृंखलाओं में से एक हैं... ये 670 किलोमीटर लंबी है, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा से लेकर ये दिल्ली तक फैली हुई है... इसको लेकर सुप्रीम कोर्च में एक याचिका लगाई गई... कहा गया कि, इन पर्वतों के पास लगातार खनन हो रहा है... खनन होने से अरावली खतरे में है... ये मिट जाएगी और इससे पर्यावरण को बड़ा नुकसान होगा... दरअसल, बीते चार दशक में यहां से पत्थर और रेत का खनन बढ़ा है... अब आलम यह है कि अरावली के खनन की वजह से वायु प्रदूषण बढ़ा है... आसपास के राज्यों में एक्यूआई खराब हो रही है... आसपास के भूजल पर फर्क पड़ रहा है...


























