एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Narendra Modi 3.0: एनडीए सरकार में पॉलिटिकल परिवारों से कितने नाम? जानें, पहले कौन क्या कर चुका है काम
Narendra Modi 3.0: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने रविवार (नौ जून, 2024) को शपथ ली. यह संख्या अधिकतम स्वीकृत संख्या 81 से केवल नौ कम है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की नई सरकार में 33 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जिनमें कम से कम छह मंत्रियों का नाता जाने-माने पॉलिटिकल परिवारों से है. आइए, जानते हैं ऐसे नेताओं में किसका-किसका नाम है:
1/7

एचडी कुमारस्वामीः केंद्रीय कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले एचडी कुमारस्वामी (64) पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. जनता दल (सेक्युलर) के नेता दो बार दक्षिण भारत में कर्नाटक के मुख्यमंत्री और पांच बार के विधायक रहे हैं. कन्नड़ अभिनेता डॉ. राजकुमार के फैन माने जाने वाले एडी कुमारस्वामी की कॉलेज के दिनों से सिनेमा में दिलचस्पी थी. उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम संभाला और कई सफल कन्नड़ फिल्में बनाईं, जिनमें उनके बेटे निखिल अभिनीत ‘जगुआर’ भी है.
2/7

जयंत चौधरीः फिलहाल 45 साल के हैं. राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष हैं. वह पांचवें पीएम चौधरी चरण सिंह के पोते और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह के बेटे हैं. किसान परिवार से नाता है और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट और कंसल्टेंसी से जुड़ा काम कर चुके हैं.
3/7

चिराग पासवानः बिहार के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक दिवंगत रामविलास पासवान के बेटे हैं. अभी 41 साल के हैं और लोजपा (रामविलास) के चीफ हैं. वह खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हनुमान बताते रहे हैं. लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी (एनडीए का हिस्सा) ने जिन पांच सीटों पर चुनाव लड़ा, उन सभी पर जीत हासिल की है. पॉलिटिक्स में आने से पहले उन्होंने फिल्मों और मॉडलिंग (बॉलीवुड) में हाथ आजमाया था.
4/7

रामनाथ ठाकुरः जनता दल (यूनाइटेड) के नेता हैं. वह जाने-माने समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व सीएम दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के बेटे हैं. कर्पूरी ठाकुर को इस साल की शुरुआत में 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था. चुनावी हलफनामे में उन्होंने पेशे वाले कॉलम में बताया था कि वह समाज सेवक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं.
5/7

रवनीत सिंह बिट्टू: 48 साल के रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी के नेता हैं. वह पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह (साल 1995 में खालिस्तानी आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी) के पोते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में उन्हें सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. इलेक्शन से जुड़े एफेडेविट में उन्होंने बताया था कि वह पेशे से किसान हैं.
6/7

रक्षा खडसे: 37 वर्ष की रक्षा खडसे महाराष्ट्र के सीनियर एनसीपी नेता एकनाथ खडसे की पुत्रवधू हैं. उन्होंने रविवार (नौ जून, 2024) को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. चुनावी हलफनामे के अनुसार, वह खेती-किसानी से जुड़ा काम संभालने के अलावा बिजनेस भी कर चुकी हैं.
7/7

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिपरिषद में पहली बार शामिल होने वालों में तीन पूर्व सीएम हैं, जिनमें शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश), मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा) और एचडी कुमारस्वामी (कर्नाटक) शामिल हैं. मोदी सरकार में पहली बार मंत्री बनने वाले सात लोग सहयोगी दलों से हैं. इनमें टीडीपी से के राममोहन नायडू और पी चंद्रशेखर, जेडी(यू) के ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर, आरएलडी के जयंत चौधरी, लोजपा के चिराग पासवान और जेडी(एस) के एचडी कुमारस्वामी हैं.
Published at : 10 Jun 2024 12:15 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























