एक्सप्लोरर
Narayana Murthy: पत्नी सुधा के तब यूं दीवाने थे नारायण मूर्ति, 11 घंटे तक बेटिकट किया था रेल सफर, माना- मैं तब इश्क में था
Narayana Murthy: इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की सफलता के किस्से काफी मशहूर हैं. इनका संघर्ष कई युवाओं को प्रेरित करता है. अब नारायण मूर्ति की जिंदगी से जुड़ा एक और दिलचस्प किस्सा सामने आया है.
नारायण मूर्ति
1/8

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति कॉलेज के दिनों में सुधा मूर्ति के प्यार में इतने दीवाने थे कि उन्हें घर छोड़ने के लिए उन्होंने एक बार ट्रेन में बिना टिकट 11 घंटे लंबा सफर किया था. यह बात उन्होंने खुद एक टीवी इंटरव्यू में बताई है.
2/8

उन्होंने कॉलेज के दिनों से लेकर इंफोसिस के कार्यकाल से जुड़े कई किस्से साझा किए हैं. CNBC-TV 18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने फैमिली को लेकर भी पुरानी यादें शेयर कीं.
3/8

मूर्ति के मुताबिक, ''मैं तब जो कुछ भी था, प्यार में था. आप समझ रहे होंगे कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं. उस समय हार्मोन्स सक्रिय हो रहे होंगे. आप जानते हैं कि यह कैसे होता है. वह एक अलग उम्र थी.
4/8

उन्होंने इंटरव्यू में किसी रिश्ते में लंबे समय तक उत्साह बनाए रखने के टिप्स भी बताए. आगे कहा कि मैं एक स्थाई शादी की बात कर रहा हूं और जब बच्चे होते हैं तो रिश्ते की सुंदरता और बढ़ जाती है. रिश्तों में भी मसाले की जरूरत होती है.'
5/8

मूर्ति के इस इंटरव्यू से जुड़ी क्लिप्स सोशल मीडिया पर भी काफी देखी और पसंद की गई हैं. दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज मिले हैं. कई यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं.
6/8

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “यह अच्छा है.” वहीं, एक अन्य प्रोफाइल से कहा गया, “मैं वास्तव में उनकी जोड़ी की प्रशंसा करता हूं. भगवान उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दे.”
7/8

मूर्ति ने यह भी स्वीकारा कि उन्होंने सुधा को कंपनी से बाहर रखकर गलती की. उनका कहना था कि सुधा उनसे और इस टेक कंपनी के अन्य छह संस्थापकों से ज्यादा योग्य हैं.
8/8

पत्नी को कंपनी में शामिल न करने पर अपनी बात रखते हुए वह आगे बोले- मेरा उन दिनों मानना था कि किसी को भी परिवार को अपनी कंपनी में नहीं लाना चाहिए.
Published at : 12 Jan 2024 01:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























