एक्सप्लोरर
मोसाद ने ईरान में घुसकर हमास चीफ का किया खात्मा, भारत से रहे सीक्रेट संबंध; पाकिस्तान के डर की कहानी जानिए
RAW And MOSSAD: भारत की खूफिया एजेंसी RAW यानी की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग लंबे समय से मोसाद की सीक्रेट पार्टनर रही है. दोनों ने मिलकर कई मिशन को साथ पूरा किया है.
रीसर्च और अनालिसिस विंग और मोसाद
1/6

इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद की ताकत और उसकी क्षमता कितनी है यह दुनिया जानती है. तेहरान में हुई हमास के पॉलीटिकल लीडर इस्माइल हानिया की मौत खूब चर्चा में है. मौत की वजह इजराइल को ठहराया जा रहा है, लेकिन क्या आप मोसाद और भारत के रिश्ते के बारे में जानते हैं.
2/6

भारत की खूफिया एजेंसी RAW यानी की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग लंबे समय से मोसाद की सीक्रेट पार्टनर रही है. भारत के आजाद होने के ठीक 1 साल बाद इजरायल स्वतंत्र देश बना था. 1950 में भारत ने इजराइल को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता दी, लेकिन दोनों के बीच संबंध 1992 में शुरू हुए.
Published at : 01 Aug 2024 07:29 AM (IST)
और देखें























