एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Microsoft Server Outage: साइबर अटैक या कुछ और? माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप तो X पर आ गई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले- आज नहीं है...
Microsoft Server Outage: @PrabhaUpadhya21 के हैंडल से एक्स पर लिखा गया कि क्या आज सारे सिस्टम छुट्टी मना रहे हैं? आज न तो कोई तीज-त्यौहार है और न ही कोई अवकाश है. फिर यह दिक्कत कैसे आ गई?
Mircrosoft Server Down: अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप हो जाने से शुक्रवार (19 जुलाई, 2024) की दोपहर को यूएस से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक दुनियाभर में न सिर्फ इंटरनेट में रुकावट आई बल्कि इसकी वजह से एयरलाइंस, बैंक, मीडिया और ऑफिसों का काम-काज भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस बीच, सोशल मीडिया मंच एक्स पर #Microsoft जमकर ट्रेंड हुआ और लोग इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/8

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के बाद जब एयरलाइंस और काम-धंधों पर बड़े स्तर पर असर पड़ा तो कई लोगों ने इसकी आपबीती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की.
2/8

भारत में एक्स पर '#Windows11', '#Microsoft' और '#CyberAttack' जमकर ट्रेंड हुआ, जिसके साथ लोगों ने मजेदार मीम्स, फोटो और वीडियो शेयर किए.
3/8

@cb_doge के हैंडल से एक्स पर कहा गया कि सबकुछ डाउन हो गया पर यह ऐप (एक्स) अभी भी काम कर रही है. इस यूजर के पोस्ट को एलन मस्क ने शेयर किया है.
4/8

@aniketnofficial के हैंडल से लिखा गया, "मुझे लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने हमें वीकेंड (सप्ताह के अंत) से पहले ही छुट्टी दे दी है." इस यूजर के साथ एक फोटो भी शेयर किया गया, जिसमें एक लैपटॉप पर एरर दिखा रहा था.
5/8

@AKSHAYHISTORY के अकाउंट से लिखा गया कि कई जगह पर क्राउड स्ट्राइट अटैक देखने को मिला है. क्या आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं?
6/8

@Mrutyunjayaswa9 नाम के यूजर ने कहा कि लाइनक्स इस समय भी काम कर रहा है. इस बीच, @saiyedida ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें विंडोज डाउन होने के बाद एक कर्मचारी घर लौटते दिखा.
7/8

हालांकि, टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कहा गया कि वह उस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है, जिसमें यूजर्स उसकी ऐप और सेवाओं को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे.
8/8

अमेरिका में डेल्टा, यूनाइटेड और अमेरिकन एयरलाइंस जैसी विमानन कंपनियों की सेवाएं प्रभावित हुईं तो भारत में उड़ानों (विस्तारा और अकासा) पर असर देखने को मिला.
Published at : 19 Jul 2024 02:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























