एक्सप्लोरर
Microsoft Server Outage: साइबर अटैक या कुछ और? माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप तो X पर आ गई मीम्स की बाढ़, यूजर्स बोले- आज नहीं है...
Microsoft Server Outage: @PrabhaUpadhya21 के हैंडल से एक्स पर लिखा गया कि क्या आज सारे सिस्टम छुट्टी मना रहे हैं? आज न तो कोई तीज-त्यौहार है और न ही कोई अवकाश है. फिर यह दिक्कत कैसे आ गई?
Mircrosoft Server Down: अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर ठप हो जाने से शुक्रवार (19 जुलाई, 2024) की दोपहर को यूएस से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक दुनियाभर में न सिर्फ इंटरनेट में रुकावट आई बल्कि इसकी वजह से एयरलाइंस, बैंक, मीडिया और ऑफिसों का काम-काज भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. इस बीच, सोशल मीडिया मंच एक्स पर #Microsoft जमकर ट्रेंड हुआ और लोग इस पर प्रतिक्रियाएं देने लगे. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/8

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के बाद जब एयरलाइंस और काम-धंधों पर बड़े स्तर पर असर पड़ा तो कई लोगों ने इसकी आपबीती सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की.
2/8

भारत में एक्स पर '#Windows11', '#Microsoft' और '#CyberAttack' जमकर ट्रेंड हुआ, जिसके साथ लोगों ने मजेदार मीम्स, फोटो और वीडियो शेयर किए.
Published at : 19 Jul 2024 02:33 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























