एक्सप्लोरर
मुस्कान और साहिल ने बनाया था फुलप्रूफ प्लान, जानें वो छोटी सी गलती, जिसने खोल दिया सौरभ मर्डर केस का राज
मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी और उसके शरीर के टुकड़े कर प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया.
मेरठ हत्याकांड
1/8

मुस्कान और उसके प्रेमी ने सौरभ राजपूत की हत्या कर उसके शरीर के 15 टुकड़े कर एक प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया. लेकिन उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी. ड्रम का वजन ज्यादा हो गया और जब मजदूरों को इसे उठाने के लिए बुलाया गया, तो उनकी साजिश का पर्दाफाश हो गया. यही चूक उनकी गिरफ्तारी का कारण बनी.
2/8

सौरभ और मुस्कान ने 2016 में शादी की थी और उनकी एक 6 साल की बेटी है. शादी के बाद से ही मुस्कान के सौरभ के परिवार से संबंध ठीक नहीं थे. 2019 में सौरभ को मुस्कान और साहिल के अवैध संबंध का पता चल गया. सौरभ ने तलाक के बारे में सोचा, लेकिन अपनी बेटी के भविष्य को देखते हुए पीछे हट गया. वह लंदन में नौकरी करता था, जबकि मुस्कान मेरठ में रहती थी.हत्या के समय, सौरभ अपनी बेटी के जन्मदिन पर भारत आया हुआ था.
Published at : 24 Mar 2025 05:05 PM (IST)
और देखें
























