एक्सप्लोरर
Manmohan Singh Death: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, पीएम मोदी, राहुल गांधी ने नम आंखों से किया विदा
Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. निगम बोध घाट पर उनके पार्थिव शरीर की तीनों सशस्त्र बलों के अधिकारियों ने मिलिट्री बैंड के साथ अगुवाई की.
आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निगम बोध घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. वहां मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, बेटी उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह भी मौजूद थीं.
1/11

कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी मुख्यालय में शनिवार सुबह मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी जिसके कुछ ही देर बाद पूर्व प्रधानमंत्री की अंतिम यात्रा आरंभ हुई थी. जिस गाड़ी से पूर्व पीएम को निगम बोध घाट लाया गया उसी गाड़ी में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह के परिवार के कुछ सदस्य और कांग्रेस के कुछ नेता भी बैठे हुए थे.
2/11

पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी निगम बोध घाट पहुंची थीं. अंतिम संस्कार से पहले तीनों सेनाओ और तीनों सेनाओ की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सलामी दी.
Published at : 28 Dec 2024 05:22 PM (IST)
और देखें

























