एक्सप्लोरर
Maldives India Tension Row: भारत नहीं आग से खेल रहा मालदीव, इन मिलिट्री ड्रोन्स से इंडियन नेवी को दिखा रहा आंख!
Maldives India Tension Row: मालदीव को हासिल हुए Bayraktar TB2 ड्रोन्स एक किस्म का यूएवी (बगैर इंसान वाले एरियल व्हीकल) सिस्टम है, जिसकी रेंज 300 किमी है.
Maldives-India Tension Row: मालदीव को तीन मार्च, 2024 को ये मिलिट्री ड्रोन्स तुर्किये से मिले हैं. (फाइल)
1/8

भारत से तनातनी के बीच मालदीव की हरकतें फिलहाल आग से खेलने जैसी नजर आ रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे हाल ही में तुर्किये से नए मिलिट्री ड्रोन्स (Bayraktar TB2) मिले हैं.
2/8

'मालदीव रिपब्लिक' के मुताबिक, ये ड्रोन्स तीन मार्च 2024 को द्वीप देश को डिलीवर हुए थे, जबकि फिलहाल ये माफारू इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रखे गए हैं.
Published at : 13 Mar 2024 12:27 PM (IST)
और देखें
























