सिर्फ 4 मैच खेलने आएगा यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, फिर भी IPL 2026 की ऑक्शन में मिले 8.6 करोड़ रुपये
Josh Inglis IPL 2026: ऑस्ट्रेलिया के विकेट कीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने बताया था कि वह आईपीएल 2026 में सिर्फ 4 मैच ही खेल पाएंगे. बावजूद इसके उन्हें ऑक्शन में एक बड़ी रकम मिल गई है.

जोश इंग्लिस को लेकर माना जा रहा था कि शायद ही उन्हें आईपीएल 2026 ऑक्शन में कोई खरीदे. दरअसल पंजाब किंग्स भी उन्हें नहीं छोड़ती, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन फ्रेंचाइजी को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल निभाया. लेकिन उन्होंने बताया था कि वह आईपीएल 2026 में सिर्फ 4 ही मैच खेल पाएंगे, बावजूद इसके उन्हें ऑक्शन में एक बड़ी रकम मिल गई. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया है.
पंजाब किंग्स ने जब अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी, तब जोश इंग्लिस का नाम नहीं देखकर सभी को हैरानी हुई थी. दरअसल इंग्लिस ने पिछले साल अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी मदद से टीम फाइनल तक पहुंची थी. बाद में पता चला कि इंग्लिस ने बताया है कि वह सिर्फ 4 ही मैच खेल पाएंगे, इसलिए पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया. फिर इसके पीछे का कारण भी सामने आया था कि आखिर इंग्लिस 4 ही मैच क्यों खेल पाएंगे.
8.6 करोड़ में बिके जोश इंग्लिस
जोश इंग्लिस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन ऐसा माना जा रहा था कि सभी फ्रेंचाइजियां उनपर दांव लगाने से बच सकती है. लेकिन इसके उलट उन्हें एक बड़ी रकम मिल गई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंग्लिस को 8 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा. विकेट कीपर बल्लेबाज इंग्लिस को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद भी अपनी बोली लगातार बढ़ा रही थी, वह 8.40 करोड़ तक पहुंचे थे.
IPL 2026 में 4 ही मैच क्यों खेलेंगे इंग्लिस?
जोश इंग्लिस आईपीएल 2026 सीजन के दौरान शादी करेंगे, इस वजह से उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वह आईपीएल सीजन 19 के सभी मैच नहीं खेल पाएंगे. वह सिर्फ 4 मैच खेल पाएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था. उम्मीद थी कि उन्हें शायद ही कोई टीम खरीदे, लेकिन इसके उलट उन्हें बड़ी रकम भी मिल गई. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 8 करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा.
जोश इंग्लिस ने आईपीएल में पिछले साल डेब्यू किया था. पंजाब किंग्स के लिए उन्होंने खेले 11 मैचों में 162.57 की स्ट्राइक रेट के साथ 278 रन बनाए, इसमें एक अर्धशतक शामिल है.
Source: IOCL


















