एक्सप्लोरर
Mahakumbh 2025: किन-किन हथियारों की ट्रेनिंग लेते हैं नागा साधु, खुद कर दिया खुलासा
महाकुंभ 2025 को लेकर प्रयागराज में भारी संख्या में नागा साधु जुटने लगे हैं. महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
कुंभ के दौरान विभिन्न अखाड़ों में नागा साधुओं का अमृत स्नान होता है. नागा साधु अपने जीवन को तपस्या करके अद्भुत बनाते हैं. संगम नगरी पहुंचे दसनाम नागा अखाड़े के साधु दिगंबर मनिराज पुरी ने बताया कि नागा साधु किन-किन हथियारों की ट्रेनिंग लेते हैं.
1/6

यूपी तक से बात करते हुए नागा साधु दिगंबर मनिराज ने कहा, "हमने अपना पूरा जीवन भगवान को दे रखा है. हमारे यहां जो ज्ञान में पीएचडी किए होते हैं, उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी जाती है. इसके बाद आते हैं महंत जो अखाड़ों की व्यवस्था को चलाते हैं. हमारे धर्म को कोई हानि न पहुंचाये इसलिए हमारे यहां नागा साधुओं का एक झुंड बनाया जाता है."
2/6

मणिराज पुरी ने महज 13 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि अब सनातन का उद्देश्य और जन्म कल्याण के लिए सब कुछ त्याग कर निकल पड़े हैं. उन्होंने कहा, कड़ाके की ठंड से बचने के लिए नागा साधु अपने शरीर पर शमशान का भभूत मलते हैं.
Published at : 08 Jan 2025 04:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























