एक्सप्लोरर
73 साल के हो गए हैं PM मोदी, उनकी जगह अमित शाह या योगी आदित्यनाथ में से कौन बन सकता है प्रधानमंत्री, सर्वे में मिला ये जवाब
Lok Sabha Election Survey: पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली थी. तब गुजरात-राजस्थान समेत 8 राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था.
प्रधानमंत्री की जगह कौन बन सकता है पीएम, सर्वे में मिला जवाब
1/5

साल 2014 से केंद्र में काबिज बीजेपी यह दावा कर चुकी है कि उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल दूर नहीं है. इतना ही नहीं पीएम मोदी भी राज्यसभा में इस बात को दोहरा चुके हैं. अब एक सर्वे में सामने आया है कि पीएम मोदी की जगह कौन सा वो नेता है, जो उनकी कमान संभालने के लिए ठीक है.
2/5

इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, 29 फीसदी लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के उत्तराघिकारी के रूप में अगर कोई चेहरा उपयुक्त है तो वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का है.
3/5

सर्वे के अनुसार, 25 प्रतिशत लोगों का मानना है कि पीएम पद के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ उपयुक्त हैं. इसके अलावा 16 फीसदी लोगों ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का नाम लिया.
4/5

इंडिया टुडे की ओर से किया गया मूड ऑफ द नेशन सर्वे लोकसभा सीटों पर 35 हजार 801 लोगों से ली गई राय पर आधारित है. इस सर्वे की तारीख की बात करें तो यह पोल 15 दिसंबर, 2023 से लेकर 28 जनवरी 2024 के बीच आयोजित किया गया.
5/5

पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो साल 2019 में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत मिली थी. तब गुजरात-राजस्थान समेत 8 राज्यों में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था, जबकि मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में सिर्फ एक सीट हारी थी.
Published at : 11 Feb 2024 12:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड


























