एक्सप्लोरर
टाइटैनिक के लियोनार्डो डिकैप्रियो की पोस्ट पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा हुए गदगद, काजीरंगा और गैंडे को लेकर किया है ट्वीट
Kaziranga National Park: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा फूले नहीं समा रहे हैं. दरअसल बात ही ऐसी है. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में गैंडे के संरक्षण की तारीफ हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने की है.
हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में असम में गैंडों के संरक्षण को लेकर की तारीफ
1/6

टाइटैनिक के किरदार जैक फेम हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कल (9 फरवरी) को अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- "2021 में, भारतीय राज्य असम की सरकार ने 2000 और 2021 के बीच सींगों के लिए लगभग 190 गैंडों की हत्या के बाद काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बड़े स्तर पर लुप्तप्राय ग्रेटर एक-सींग गैंडों ( Greater One-Horned Rhinoceros) के अवैध शिकार को खत्म करने का लक्ष्य तय किया था." (फोटो- instagram.com/leonardodicaprio)
2/6

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने आगे लिखा-" साल 2022 में वे (असम) अपने लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब हुए और 1977 के बाद पहली बार क्षेत्र में गैंडों का शिकार नहीं किया गया. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अब 2,200 ग्रेटर वन हॉर्न वाले गैंडों का घर है, जो दुनिया की आबादी का लगभग दो-तिहाई है."(फोटो-@HabisNontonFilm)
3/6

लियोनार्डो डिकैप्रियो ने कहा कि भारत की जीत की ये खुशखबरी और भी अच्छी ख़बरों के साथ आई है, क्योंकि @wwf ने यह भी रिपोर्ट दी है कि दुर्लभ गैंडों की वैश्विक आबादी 20वीं शताब्दी के आखिर में लगभग 200 से लगभग 3,700 तक बढ़ गई थी. (फोटो- instagram.com/leonardodicaprio)
4/6

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने 10 फरवरी को ट्वीट किया-"वन्यजीवों का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न अंग है.हम अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने और उसकी रक्षा करने के लिए समर्पित हैं." (फोटो- PTI)
5/6

असम के सीएम सरमा ने ट्वीट में आगे लिखा- "आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद,@LeoDiCaprio, और मैं आपको काजीरंगा_ और असम यात्रा करने के लिए हार्दिक निमंत्रण देता हूं."(फोटो- PTI)
6/6

दरअसल असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (Kaziranga National Park) अपने एक सींग वाले गैंडों के लिए मशहूर है.(फोटो- PTI)(फोटो-Getty)
Published at : 10 Feb 2023 04:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























