एक्सप्लोरर
Lok Sabha Speaker: न आडवाणी, न सोनिया गांधी... अब तक बने 12 नेता प्रतिपक्ष में से कितने बन पाए प्रधानमंत्री?
दरअसल, नेता प्रतिपक्ष को आमतौर पर प्रधानमंत्री का दावेदार माना जाता है. पिछले 10 साल से ये पद विपक्ष के किसी भी नेता के पास नहीं था. बता दें कि 1969 में पहली बार नेता प्रतिपक्ष चुना गया था.
नेता प्रतिपक्ष कितने कामयाब रहे?
1/10

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार (26, जून) को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सदन में नेता प्रतिपक्ष के रूप में आधिकारिक रूप से मान्यता दे दी है. लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नौ जून, 2024 से प्रभावी रहेगा.
2/10

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने मंगलवार (25, जून) को लोकसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब को पत्र भेज कर कांग्रेस के इस फैसले के बारे में उन्हें अवगत कराया था कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष होंगे. बिरला बुधवार को ध्वनिमत से लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित हुए. इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता दी.
Published at : 26 Jun 2024 08:06 PM (IST)
और देखें

























