एक्सप्लोरर
बारिश, बाढ़, लैंडस्लाइड! महाराष्ट्र से जम्मू और हिमाचल तक हाहाकर, डरावनी तस्वीरें
देशभर में इन दिनों बड़े पैमाने पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण तबाही देखने को मिल रही है. महाराष्ट्र से लेकर मनाली तक प्रकृति अपना रौद्र रूप दिखा रही है.
देशभर में इन दिनों बड़े पैमाने पर भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण तबाही देखने को मिल रही है.
1/7

माता वैष्णो देवी मंदिर के यात्रा मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास पहाड़ खिसकने से दबे श्रद्धालुओं को निकालने का अभियान बुधवार दोपहर तक पूरा कर लिया गया. ट्रैक और मां वैष्णो देवी भवन को खाली करा लिया गया है. आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है.
2/7

महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में अवैध इमारत का एक हिस्सा ढहने से 12 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. अग्निशमन कर्मी और एनडीआरएफ की टीमों ने घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
3/7

कटरा–रियासी मार्ग पर बुधवार को पुलिस चेक पोस्ट के समीप फिर से भारी भूस्खलन होने के कारण रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है.
4/7

पंजाब के गुरदासपुर जिले के दबुरी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में फंसे 381 छात्रों और 70 शिक्षकों के लिए बुधवार को बचाव अभियान चलाया गया. सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. बाढ़ प्रभावित पठानकोट में स्थिति गंभीर बनी हुई है.
5/7

हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर तबाही देखने को मिल रही है. राजधानी शिमला में मंगलवार को भारी बारिश और भूस्खलन के कारण एक वाहन मलबे में फंस गया.
6/7

भारी बारिश के कारण मनाली हाईवे को बंद कर दिया गया है. कई रास्तों पर भूस्खलन हो रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मनाली के लेफ्ट बैंक रोड पर खड़ी एक पिकअप सड़क धंसने के बाद ब्यास नदी में समा गई.
7/7

उत्तराखंड में प्रकृति का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गंगोत्री नेशनल हाइवे पर फिर से भूस्खलन होने के कारण 200 मीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सैंकड़ों तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हैं.
Published at : 28 Aug 2025 10:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























