एक्सप्लोरर
दो भागों में टूट जाएगा भारतीय उपमहाद्वीप ! विनाशकारी भूकंप से बार-बार कांपेगी धरती, नई स्टडी में डरावना दावा
Earthquakes in India : क्या सच में भारत की जमीन टूट रही है? भारत की भूगर्भीय भविष्य को लेकर एक नई स्टडी में डरावना खुलासा हुआ है. इस स्टडी के मुताबिक भारतीय प्लेट दो भागों में बंट रहे हैं.
अमेरिकी जियोफिजिकल यूनियन में प्रकाशित एक लेख में इस बात का खुलासा किया गया है. भवैज्ञानिकों ने स्टडी में पाया है कि भारतीय उपमहाद्वीप की प्लेट दो भागों में बंट रही है और धरती के मेंटल में समा रही है, जो भारत के भूवैज्ञानिक स्थिति को हमेशा के लिए एक नया आकार दे सकती है.
1/4

इस लेख में भारतीय उपमहाद्वीप पर इस बदलाव के कारण भूकंप और कई अन्य खतरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 60 मिलियन सालों में यूरेशियन प्लेट से टकराने वाले भारतीय प्लेट अब एक बिल्कुल नई प्रक्रिया से गुजर रही है और इस प्रक्रिया को डेलैमिनेशन कहा जाता है.
2/4

धरती के निचले भाग में घट रही इस प्रक्रिया के कारण एक लंबी दरार बनती जा रही है. वैज्ञानिकों ने तिब्बती झरनों में भी भूकंप की तरंगों और हीलियम समस्थानिकें का जिक्र किया है. इससे भारतीय प्लेट में एक वर्टिकल दरार का पता चलता है.
Published at : 15 Apr 2025 08:13 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























