एक्सप्लोरर
Indian Ocean: 'हिंद महासागर का उबल रहा पानी!', स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा- 21वीं सदी के आखिर तक परमाणु बम विस्फोट जितनी पड़ेगी गर्मी
Indian Ocean News: नई स्टडी के जरिए पता चला है कि हिंद महासागर की सतह के अलावा उसके दो किमी नीचे तक का पानी तेजी से गर्म हो रहा है.
हिंद महासागर में साल 2020 और 2100 के बीच समुद्री सतह के 1.4 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस तक गर्म होने की उम्मीद है. यह घटनाक्रम चक्रवात में तेजी लाएगा, मानसून को प्रभावित करेगा और समुद्र के जलस्तर में वृद्धि करेगा. यह खुलासा नई स्टडी में हुआ है. आइए, जानते हैं इसके बारे में:
1/7

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्टडी महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के जलवायु वैज्ञानिक रॉक्सी मैथ्यू कोल के नेतृत्व में की गई है.
2/7

अध्ययन में यह प्रदर्शित किया गया है कि समुद्री ‘हीटवेव’ (समुद्र के तापमान के असमान्य रूप से अधिक रहने की अवधि) के प्रतिवर्ष 20 दिन (1970-2000) से बढ़कर प्रतिवर्ष 220-250 दिन होने का अनुमान है, जिससे उष्ण कटिबंधीय हिंद महासागर 21वीं सदी के अंत तक स्थायी ‘हीटवेव’ स्थिति के करीब पहुंच जाएगा.
Published at : 30 Apr 2024 11:06 PM (IST)
और देखें

























