एक्सप्लोरर
Weather Update: अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड! जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के बाद गिरा पारा, जानिए आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
प्रदूषण और कोहरे के अटैक के बीच ही दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड ने अब दस्तक दे दी है. सुबह-शाम लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है.
1/14

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब हो सकती है. विभाग ने कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. 17 नवंबर की रात और सुबह के समय पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर घना कोहरा रहेगा.
2/14

दिल्ली : आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में रविवार सुबह मध्यम स्तर का कोहरा रहेगा. विभाग ने कोहरे को लेकर दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो-तीन दिनों में कोहरा और बढ़ेगा.
3/14

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में 20 नवंबर से पारा और गिरेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. इसके बाद ठंड और बढ़ेगी.
4/14

यूपी : ठंड और कोहरे का असर यूपी में भी दिख रहा है. मौसम विभाग ने अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, मऊ, सीतापुर आदि में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले 2 दिन में कोहरा बढ़ेगा.
5/14

आईएमडी का ये भी कहना है कि 19 नवंबर से यूपी में तापमान में भी तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. इस दौरान यूपी के अधिकतर जिलों में रात में पारा और गिरेगा. हवा की रफ्तार बढ़ने से दिन का पारा भी गिरेगा.
6/14

हरियाणा : हरियाणा के अधिकतर शहर पिछले कुछ दिनों से कोहरे और प्रदूषण की मार झेल रहे थे. अब यहां ठंड भी अपना रूप दिखाने लगी है. पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से यहां का पारा भी गिरा है.
7/14

हरियाणा में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 पॉइंट तक की गिरावट आई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिन में हरियाणा के तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट और हो सकती है.
8/14

पंजाब : पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद पंजाब और चंडीगढ़ के पारे में गिरावट आने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ये बदलाव जारी रहेंगे. इसके अलावा यहां के अधिकतर जिलों में कोहरा भी परेशान करेगा.
9/14

मौसम विभाग ने अगले तो तीन दिनों के लिए पंजाब के 18 जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहनना है कि यहां 17 नवंबर से 20 नवंबर तक घना कोहरा रह सकता है.
10/14

राजस्थान : जम्मू-कश्मीर समेत अन्य पहाड़ी इलाकों में गिरी बर्फ का असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. शनिवार को राजस्थान के माउंट आबू का पारा 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. यहां कोहरा भी बढ़ रहा है.
11/14

बिहार: मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में लगातार तापमान गिर रहा है. अगले दो से तीन दिन में यहां पारा 2 डिग्री तक और गिर सकता है और ठंड बढ़ सकती है. इसके अलावा 17 नवंबर की रात से घने कोहरे का भी अलर्ट है.
12/14

जम्मू-कश्मीर : यहां के उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में शुक्रवार और शनिवार को हुई बर्फबारी के बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में टेंपरेचर में दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक तक की गिरावट आई है.
13/14

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में पश्चिमी और उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं तेज होंगी. इससे ठंड और बढ़ेगी. वैज्ञानिकों के अनुसार, 24 नवंबर को फिर से पश्चिमी विक्षोभ का हल्का दवाब बनता दिख रहा है.
14/14

केरल : केरल में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी यहां भारी बारिश का अनुमान है. राज्य के अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुल, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा और त्रिशूर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Published at : 17 Nov 2024 08:24 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























