एक्सप्लोरर
मानसून बना 'आसमानी आफत'! अक्टूबर के पहले हफ्ते तक होगी भारी बारिश, IMD ने इन 13 राज्यों में जारी किया अलर्ट
उत्तर भारत समेत देश कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. आईएमडी के अनुसार मानसून के जाने का समय तो शुरू हो गया है, लेकिन अभी बारिश से छुटकारा मिलने की संभावना नहीं है.
मुंबई बीते कुछ दिनों में हुई जोरदार बारिश मे कई लोगों की मौत तक हो चुकी है. मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में भी देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है.
1/7

आईएमडी के अनुसार दक्षिण के राज्य तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और पडुचेरी में 29 सितंबर 2024 को भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है. 30 सितंबर से यहां बारिश में कमी आएगी.
2/7

मौसम विभाग के अनुसार 30 सितंबर को तटीय कर्नाटक, असम, केरल, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में एक अक्टूबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
3/7

पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में 2 अक्टबूर को भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में हल्की ठंडी हवा चलने की संभावना है, लेकिन यहां तेज बारिश नहीं होगी.
4/7

आईएमडी ने बारिश को लेकर अगले 24 घंटों के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट तो पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि 24 घंटों के बाद यूपी में मौसम साफ रहेगा.
5/7

राजस्थान में भी मौसम का हाल कमोबेश यूपी जैसा ही रहने वाला है. अगले 24 घंटों के लिए पूर्वी राजस्थान में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम साफ रहेगा.
6/7

मध्य प्रदेश और बिहर में भी अगले 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के अनुसार 29 सितंबर 2024 को भोपाल में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
7/7

बिहार की बात करें तो आईएमडी ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में अचानक बाढ़ आने के खतरे को लेक अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना और समस्तीपुर में बाढ़ के प्रशासनों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
Published at : 28 Sep 2024 09:45 AM (IST)
और देखें























