एक्सप्लोरर
देसी के दाम में मिल रही अंग्रेजी शराब, यूपी के बाद अब यहां ठेकों पर भयंकर भीड़
Chandigarh Liquor Price Drop: 1 अप्रैल से चंडीगढ़ में नई एक्साइज पॉलिसी लागू होने जा रही है, जिसके चलते शराब की बोतलों की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है.
हरियाणा और पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में शराब के दामों में भारी कटौती की गई है. शराब के ठेकों में भारी ऑफर चल रहा है. शराब की बोतलें कीमत से आधे दाम में मिल रही है. ये ऑफर 31 मार्च, 2025 तक रहने वाला है.
1/7

1 अप्रैल से चंडीगढ़ में नई एक्साइज पॉलिसी लागू होने जा रही है और इसलिए ठेकेदार एक साल के स्टॉक को क्लियर करने में लगे हैं. भारी छूट के चलते शराब के ठेकों पर भीड़ भी नजर आ रही है.
2/7

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लेंडर प्राइड, टीचर्स, सोलन गोल्ड, इंद्री, ब्लैक डॉग और 100 पाईपर समेत कई ब्रांड की शराबों पर भारी ऑफर दिया जा रहा है. 750 रुपये में रेड लेबल की बोतल मिल रही है.
3/7

रॉयल स्टैग, सोलन ब्लैक, बकार्डी ब्लैक, ऑल सीजन और रॉयल चैलेंजर्स मात्र 300 रुपये में मिल रही है. वहीं 250 रुपये में सोलन नंबर वन और ओल्ड मॉन्क की बोतल बिक रही है. इसी के साथ साथ ऑफिसर चॉइस की एक बोतल 160 रुपये में मिल रही है.
4/7

मंहगे ब्रांड की शराब के दामों में भी कटौती हुई है. रॉक फोर्ड रिजर्व, एंटीक्विटी ब्लू, ब्लेंडर प्राइड रिजर्व और अमृत के दाम 600 कर दिये गए हैं. सिग्नेचर, वोडक फ्लेवर और सिमरन ऑफ की एक बोतल 450 में बिक रही है.
5/7

सिग्नेचर, वोडक फ्लेवर और सिमरन ऑफ की एक बोतल 450 में बिक रही है.
6/7

इसी के साथ 3500 की मिलने वाली इंद्री 2200 रुपये में मिल रही है. 100 पाइपर और ब्लैक डॉग डिलिस्क, जो 1300 रुपये की आती है वो अब 1000 रुपये में मिल रही है.
7/7

1 अप्रैल के बाद अब शराब महंगी होती है या सस्ती यह तो नई पॉलिसी में ही पता लग पाएगा. चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है.
Published at : 27 Mar 2025 03:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























