Rahu Ketu Interview: Varun Sharma ने बताया अपनी comic journey और लोगो की expectations
हाल ही में हमारी बात Rahu Ketu के cast से हुयी , Varun Sharma बताते है की जैसे लोग सोचते हैं की actor सिर्फ एक certain type का role ही कर सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हैं सही मौका मिलने पर उनका talent और versatility सबको surprise कर देता हैं,
Varun ने यह भी share किया की शुरू में उन्हें भी नहीं पता था की वह comedy कर सकते हैं, और जब वह इतने कमाल की comedy रते है तब लोग हर जगह उनसे laughter expect करते हैं, Varun explain करते हैं की लोग सोचते हैं की वह naturally हमेशा funny हैं, लेकिन actually comedy उनके लिए script और म्हणत से आती है
इसके साथ ही Varun बताते है की वह तभी किसी project को करते हैं जब उन्हें script और काम में satisfaction मिलती हैं , सिर्फ audience की expectation के लिए नहीं वह अपने roles सिर्फ तब choose करते हैं जब script उन्हें सही लगती हैं

























