एक्सप्लोरर
Amit Shah Arunancha Visit: चीन सीमा के नजदीक अरुणाचल के किबिथू में ठहरे हैं अमित शाह, देखें तस्वीरें
Amit Shah Kibithoo Visit: गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (10 अप्रैल) को अरुणाचल प्रदेश पहुंचे. उन्होंने सीमावर्ती गांव किबिथू में 'वाइब्रेंट विलेज' कार्यक्रम की शुरुआत की. वह किबिथू में ही रुके.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
1/10

Amit Shah Arunachal Pradesh Visit: किबिथू में गृह मंत्री शाह ने कहा कि वह युग चला गया जब भारत की सीमावर्ती भूमि का कोई भी अतिक्रमण कर सकता था. अब इसकी क्षेत्रीय अखंडता पर बुरी नजर से देखने का कोई दुस्साहस नहीं कर सकता. अब सुई की नोक के बराबर भूमि तक का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह थलसेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के पराक्रम ने सुनिश्चित किया है.
2/10

किबिथू भारत के सबसे पूर्वी छोर पर स्थित गांवों में शामिल है. शाह ने पूर्वोत्तर में किए गए बुनियादी ढांचे से जुड़े और अन्य विकास कार्यों की ओर इशारा करते हुए कहा कि सीमावर्ती इलाके मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता हैं.
Published at : 10 Apr 2023 11:08 PM (IST)
और देखें























