एक्सप्लोरर
Gold Reserve: मालामाल हो जाएगा भारत, इस राज्य में जहां हो रही खुदाई वहां मिल रहा सोना, जानें कहां-कहां मिला गोल्ड
Gold Reserve: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI), जब तांबे के लिए G-2 स्तर की खोज कर रहा था उस दौरान भी प्रदेश के कई जिलों में सोने के भंडार मिल चुके हैं.
ओडिशा में सोने के भंडार मिले हैं. गुरुवार (20 मार्च, 2025) को खनन मंत्री विभूति भूषण जेना ने बताया कि नबरंगपुर, अंगुल, सुनगढ़ और कोरापुट में भंडार मिले हैं. शुरुआती सर्वे में मलकानगिरी, संबलपुर और बौध में ये भंडार मिले हैं.
1/7

खनन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश के जशिपुर, सुरियागुड़ा, रुआंसी, इडेलकुचा, मारेडीही, सुलेईपाट और बादाम पहाड़, जैसे इलाकों में सोने के भंडारों की खोज जारी है.
2/7

विभूति भूषण जेना ने बताया कि भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI), जब तांबे के लिए G-2 स्तर की खोज कर रहा था उस दौरान भी अदासा-रामपल्ली में भी सोने के भंडार मिल चुके हैं.
Published at : 24 Mar 2025 08:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड

























