एक्सप्लोरर
Mohana Singh Profile: कौन हैं मोहाना सिंह, जिन्होंने LCA तेजस की पहली महिला फाइटर पायलट बन रच दिया इतिहास
Fighter Pilot Mohana Singh: स्क्वाड्रन लीडर मोहाना सिंह “मेड इन इंडिया” एलसीए (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) तेजस उड़ाने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई है.
मोहना सिंह बनीं स्वदेशी लड़ाकू विमान LCA Tejas की पहली महिला Fighter पायलट
1/7

स्क्वाड्रन लीडर मोहाना सिंह “मेड इन इंडिया” एलसीए (लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) तेजस उड़ने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई है. वायु सेना में भर्ती होने वाली महिलाओं के लिए मोहना सिंह ने एक नया एग्जांपल सेट कर दिया है. बता दें कि मोहना सिंह 8 साल पहले फाइटर स्ट्रीम में दाखिल हुई थी. आइये उनके बारे में कुछ और भी जान लेते हैं.
2/7

मोहन सिंह 8 साल पहले अवनी चतुर्वेदी और भावना कंठ के साथ वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में महिला पायलटों के साथ शामिल हुई थी. तीनों ने ही वायु सेना के विभिन्न लड़ाकू विमान उड़ाए. वर्तमान में वह Su-30Mki और LCA तेजस के रेगुलर फ्लाइट उड़ा रही है.
Published at : 18 Sep 2024 01:46 PM (IST)
और देखें

























