एक्सप्लोरर
Fact Check: अकेले मुस्लिमों का फर्टिलिटी रेट हिंदू-सिख-जैन के बराबर? जनसंख्या नियंत्रण से जोड़कर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें सच
फैक्ट चेक में पता चला कि वायरल पोस्ट में एनएफएचएस की पहली और पांचवीं लिस्ट से आंकड़े लिए गए. मुस्लिमों की प्रजनन दर के आंकड़े 1992 के थे जबकि बाक़ी धर्मों में 2019 के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया.
मुस्लिमों के फर्टिलिटी रेट के आंकड़ों के साथ वायरल हो रहा पोस्ट
1/7

हिंदू, मुस्लिम, सिख, जैन और बौद्ध धर्म समेत भारत के अलग-अलग समुदायों की प्रजनन दर (Fertility Rate) को लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि देश में सबसे ज्यादा प्रजनन दर मुस्लिमों की है. पोस्ट में आंकड़ों के साथ कहा गया कि देश में क्यों जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द से जल्द लाने की जरूरत है.
2/7

वायरल पोस्ट में मुस्लिमों की प्रजनन दर 4.4 बताई गई है, जबकि हिंदुओं की 1.94, सिखों की 1.61, ईसाई की 1.88, जैन समुदाय की 1.6 और बौद्ध समुदाय की 1.39 बताई गई है. इसके अनुसार अकेले मुसलमानों का फर्टिलिटी रेट हिंदू, सिख और जैन की कुल प्रजनन दर के लगभग बराबर है.
Published at : 15 Nov 2024 04:18 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























