एक्सप्लोरर
Chenab Rail Bridge: ये है जन्नत का बाहुबली पुल, PAK-चीन की बत्ती करेगा गुल! भूकंप और धमाके का नहीं पड़ेगा असर
Chenab Rail Bridge: चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है, जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की की बत्ती गुल हो सकती है. यह धरती पर जन्नत की पूरी हुई मन्नत कहा जा रहा है.
चिनाब रेल ब्रिज विज्ञान का वह हाइटेक नमूना है, जिसके सामने एफिल टॉवर भी बौना साबित हो गया है. यह इंजीनियरिंग का वह चमत्कार है, जिसे दुनिया अब नमस्कार कर रही है. यह जम्मू-कश्मीर के सिर का वह ताज है, जिसपर पूरे हिंद को नाज है. आइए, जानते हैं इस अद्भुत, अभूतपूर्व और अद्वितीय अजूबे की रोचक बातें:
1/8

चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है. यह हिंदुस्तान को न सिर्फ सामरिक ताकत देगा बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी को एक सूत्र में पिरोएगा.
2/8

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संदीप गुप्ता के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. ब्रिज के दो हिस्से हैं और लंबाई 1315 मीटर (1.315 किमी)है.
Published at : 15 Jul 2024 05:51 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























