एक्सप्लोरर
लग्जरी होटल, ऑफिस, शानदार अपार्टमेंट्स... दुबई का नहीं ये है पाकिस्तान का 'बुर्ज खलीफा'
बुर्ज खलीफा के सामने दुनिया का सबसे बड़ा म्यूज़िकल फाउंटेन है, जिसमें हर शाम शानदार लाइट और म्यूज़िक शो होता है. 2010 में पूरी तरह तैयार हुई और तब से लेकर अब तक दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बनी हुई है.
बुर्ज खलीफा न सिर्फ दुबई का, बल्कि पूरी दुनिया का एक शानदार टूरिस्ट अट्रैक्शन बन चुका है. हर साल लाखों लोग इसे देखने आते हैं.
1/5

दुबई में स्थित बुर्ज खलीफा को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कहा जाता है. इसकी ऊंचाई 828 मीटर (2,716 फीट) है और इसमें कुल 163 मंज़िलें हैं. इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह इमारत आसमान को छू रही हो. इसे इंजीनियरिंग का एक अद्भुत चमत्कार कहा जाता है और यह दुनिया के आठवें अजूबे की तरह माना जाता है.
2/5

बुर्ज खलीफा में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो इसे खास बनाते हैं. इसमें दुनिया की सबसे तेज़ लिफ्ट है जो 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. इसके 76वें माले पर सबसे ऊंचा स्विमिंग पूल है, 144वें माले पर सबसे ऊंचा नाइट क्लब है और 158वें माले पर सबसे ऊंची मस्जिद है.
3/5

इस इमारत की नींव रेगिस्तानी मिट्टी में 192 मजबूत कंक्रीट के खंभों पर टिकी है. इसका डिज़ाइन इस तरह से बनाया गया है कि यह तेज़ हवाओं और 7.0 तीव्रता तक के भूकंप को भी झेल सकती है.
4/5

ठीक इसी तरह, पाकिस्तान की सबसे ऊंची इमारत Bahria Icon Tower है, जो कराची में स्थित है. यह इमारत 300 मीटर (लगभग 984 फीट) ऊंची है और इसमें 62 मंजिलें हैं.यह इमारत बहरिया टाउन द्वारा विकसित की गई थी और 2023 में पूरी तरह से बनकर तैयार हुई. इसमें रिहायशी अपार्टमेंट्स, ऑफिस स्पेस, एक शॉपिंग मॉल, और एक लग्जरी होटल भी दिए गए हैं.
5/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहरिया आइकन टावर को बहरिया टाउन ग्रुप ने बनाया है. इसे बनाने में 16.25 करोड़ डॉलर यानी करीब 1400 करोड़ रुपये का खर्च आया था. ये क्लिफ्टन क्षेत्र में अरब सागर के किनारे स्थित है, जिससे इसका नजारा बेहद खूबसूरत लगता है.
Published at : 07 Apr 2025 09:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























